इस सीरीज को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇

      

 Latest Podcast Discussion

Click to this Banner for Listen


 

Language

Wednesday, June 2, 2021

RRB NTPC Exam 11 जनवरी 2021 को 2nd शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्न



❇️RRB NTPC Exam 11 जनवरी 2021 को 2nd शिफ्ट मे पूछे गये प्रश्न




Q. 1 ” इंदिरा गांधी मेमोरियल टयूलिप गार्डन” कहां पर स्थित है?
Ans. श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)


Q. 2 “विश्व पर्यावरण दिवस” प्रत्येक साल कब मनाया जाता है?
Ans. 5 जून को


Q. 3 PSLV का पूरा नाम क्या है?
Ans. Polar Satellite Launch Vehicle


Q. 4 विश्व का सबसे लंबा वृक्ष कौनसा है?
Ans. रेडवुड


Q.5 किस फिल्म को “बेस्ट फिल्म ” में ऑस्कर अवार्ड मिला?
Ans. पैरासाइट


Q.6 ” प्रथम पंचवर्षीय योजना ” का कार्यकाल था?
Ans. 1951 से 1956


Q.7 भारत में विमुद्रीकरण कब हुआ?
Ans. 2016


Q.8 ” रक्त का थक्का ” जमाने में कौन सा विटामिन मदद करता है?
Ans. विटामिन K


Q.9 कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन, 1929 में क्या हुआ था ?
Ans. पूर्ण स्वराज की मांग की गयी


Q.10 “The White Tiger ” ( द वाइट टाइगर ) पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans. अरविंद अडिगा


Q.11 ” विश्व स्वास्थ्य संगठन” कहां पर स्थित है?
Ans. जेनेवा (स्विट्जरलैंड)


Q.12 BRAC का पुराना नाम क्या है ?
Ans. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च


Q. 13 किस आईटी कंपनी ने कंप्यूटर का उत्पादन करना बंद कर दिया है ?
Ans. आईबीएम (IBM)


Q.14 किस घटना के कारण रेगिस्तान में बालू पानी की तरह चमकती दिखती है?
Ans. मरीचिका


Q.15 निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थल युनेस्को ( UNESCO) की विश्व विरासत सूची में शामिल नहीं है?
Ans. कोणार्क मंदिर, आगरा फोर्ट, हवामहल, एलीफेंटा की गुफाएं


Q. 16 किस उम्र के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा अनिवार्य है?
Ans. 6 से 14 वर्ष


Q.17 दिसंबर 2020 तक T20 क्रिकेट में प्रथम स्थान पर कौन सा देश था?
Ans. इंग्लैंड


Q.18 ” FORTRAN ” का पूरा नाम क्या है?
Ans. फार्मूला ट्रांसलेशन


Q. 19 कांग्रेस के किस अधिवेशन में सबसे पहली बार “राष्ट्रीय गान” गाया गया?
Ans. कोलकाता


Q. 20 एमएस वर्ड (MS WORD) में “F7 की” प्रयोग की जाती है –
Ans. वर्तनी और व्याकरण अशुधियों को चेक करने के लिए


Q.21 एक प्रश्न शहजाहाँ की पुत्री द्वारा बनवाए के मकबरे से पूछा गया


Q.22 ” कॉफी और चाय ” किस प्रकार की खेती है?
Ans. नकदी फसल


Q.23 “एडीज मच्छर” के काटने से कौनसा रोग होता है?
Ans. डेंगू


Q.24 भारत में कौन सी संस्था “बीमा “को नियमित करती है?
Ans. इरडा ( IRDA)


Q.25 “भटिआली लोकगीत” किस राज्य से संबंधित है?
Ans. पश्चिम बंगाल


Q.26 मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक है –
Ans. Mg


Q.27 “गोवा मुक्ति दिवस ” कब मनाया जाता है?
Ans. 19 दिसंबर (1961)


Q.28 ” हैदराबाद शहर” को किसने बसाया?
Ans. मोहम्मद कुली कुतुब शाह


Q.29 निम्नलिखित में से कौन सा रेगिस्तान भारत में स्थित नहीं है?
Ans. सिंधु रेगिस्तान

No comments:

Post a Comment

"Attention viewers: Kindly note that any comments made here are subject to community guidelines and moderation. Let's keep the conversation respectful and constructive. Do not add any link in comments. We are also Reviewing all comments for Publishing. Thank you for your cooperation!"

POPULAR TOPIC

LATEST VIDEO